समस्तीपुर समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समसामयिक पत्रिका अंजोर का विमोचन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर समाहरणालय सभागार में गुरुवार को शिक्षा विभाग की समसामयिक पत्रिका अंजोर का विमोचन किया गया। ग्रामीण विकास मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार, विधान पार्षद डॉ. तरुण कुमार, विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, विधायक वीरेंद्र कुमार, डीएम योगेन्द्र सिंह, एसपी हृदयकांत सहित अन्य पदाधिकारियों ने पत्रिका का विमोचन किया।
मौके पर बताया गया कि शिक्षा विभाग समस्तीपुर की समसामयिक पत्रिका अंजोर के प्रवेशांक का विमोचन किया गया। पत्रिका के प्रवेशांक में कहानी, कविता, आलेख सहित कई अन्य विधाओं की रचनाओं को शामिल किया गया है। पत्रिका के संपादक एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) मानवेन्द्र कुमार राय ने बताया कि पत्रिका के प्रकाशन से जिले के स्कूलों में रचनात्मक गतिविधियों व नवाचारों को बढ़ावा मिलेगा।
ज्ञात हो कि शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने शैक्षणिक पत्रिका के प्रकाशन का निर्देश दिया था। इसी क्रम में शिक्षा विभाग ने उक्त पत्रिका का प्रकाशन किया है। इस पत्रिका के मुख्य संरक्षक डीएम योगेंद्र सिंह, संरक्षक डीईओ मदन राय एवं संपादक डीपीओ एसएसए मानवेन्द्र कुमार राय हैं। पत्रिका के संपादक मंडल सदस्यों में प्रधानाध्यापक अनंत कुमार राय, अखिलेश ठाकुर, ब्रजदेव बली प्रसाद वर्मा, सौरभ कुमार तथा शिक्षक गगन कुमार शामिल हैं। वहीं तकनीकी सहयोग डॉ चंदन कुमार, मनीषचन्द्र प्रसाद ने तथा आवरण सज्जा पंकज कुमार सिन्हा ने किया है।