समस्तीपुर: गल्ला व्यवसायी के मुंशी को देर शाम अप’राधियों ने लू’टपाट के दौरान मारी थी गो’ली, DMCH ले जाने के क्रम में हुई मौ’त
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेबड़ा गांव के पास मंगलवार शाम खानपुर से तगादा कर लौट रहे गल्ला करोबारी के मुंशी राम कुमार राय को बदमाशों ने गाेली मार कर जख्मी कर दिया जिसको शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत में उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।
दरभंगा पहुंचने पर डाक्टर ने रामकुमार को मृत घोषित कर दिया तो परिजन शव को वापस लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचे जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम लूटपाट के दौरान उसे गोली मारी गई थी। हालांकि राशि कितनी है इस बारे में अभी जानकारी नहीं हो पायी है।
जानकारी के अनुसार रामकुमार बाजार समिति के एक गल्ला कारोबारी का मुंशी है। वह खानपुर एक सहयोगी के साथ तगादा करने गया था। जब वह शाम में पिकअप से तगादा कर लौट रहा था तो रेबड़ा गांव के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पीछा करते हुए उसकी गाड़ी पर फायरिंग की जिसके बाद उसने डर से वाहन रोक दिया।
गाड़ी रोकते ही बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट का प्रयास किया। जब उसने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। गोली उसके दाहिने हाथ को छेदती हुई सिने में जाकर फंस गई। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश समस्तीपुर की ओर फरार हो गए। रामकुमार की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं शव के पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल में लाया गया है। जहां एसपी हृदयकांत ने कहा की मामले की जांच की जा रही है।