समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NEWSSamastipur

समस्तीपुर में जमीन खरीद-बिक्री करने वालों के लिए फ्री बस, घर से ले आएगी फिर वापस भी छोड़ेगी

IMG 20220723 WA0098

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में जमीन की खरीद-बिक्री करने वाले लोगों को रजिस्ट्री कार्यालय लाने और ले जाने के लिए अब निबंधन विभाग बस की व्यवस्था करेगा। इसके लिए उनसे किसी प्रकार का कोई किराया भी नहीं लिया जाएगा। उन्हें फ्री में घर से निबंधन कार्यालय लाएगा और निबंधन होने के बाद फिर वापस घर बस से ही भेजेगा। ऐसा क्रेता-विक्रेता की सुविधा, दलालों से होने वाली परेशानी, फर्जीवाड़ा पर अंकुश लगाने और राजस्व हित को देखते हुए किया जा रहा है।

जिले में यह व्यवस्था 19 सितंबर से लागू होगी। इसके लिए जिला निबंधन कार्यालय तैयारी में जुटा है। बस में सफर के दौरान उन्हें बस के अंदर लगी टीवी पर रजिस्ट्री कराने संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। इसके लिए निबंधन विभाग की ओर तत्काल तीन डिलक्स बस सेवा की व्यवस्था की है। इस बस सेवा का मकसद है जमीन की खरीद बिकी प्रक्रिया में आमजनों को दलालों से मुक्त कराना।

IMG 20220728 WA0089

जिला अपर निबंधक हेमंत कुमार ने बताया कि आमजनों को दस्तावेज निबंधन के लिए जो वाहन सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है उसका नाम रजिस्ट्री शटल है। इस सेवा में निबंधन कराने जिला अवर निबंधन कार्यालय आने वालों को कोई भाड़ा नहीं लगेगा। इन वाहनों के किराए का भुगतान जिला स्कोर निधि से किया जाएगा। जिला अवर निबंधन कार्यालय से चलने वाली तीन बसों में एक एक कंप्यूटर ऑपरेटर व एमटीएस की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

IMG 20220828 WA0028

इसको लेकर मद्य निषेध उत्पाद व निबंधन विभाग के सहायक निबंधन महानिरीक्षक पटना ने आदेश जारी कर दिया है। यह सेवा जिले के अन्य सभी निबंधन कार्यालयों से भी लागू होगा। रोसड़ा दलसिंहसराय व किशनपुर सब रजिस्ट्री कार्यालय की ओर से भी नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध करायी जाएगी। उन्हीं कार्यालयों से बसों को किराए पर लेकर सेवा दी जाएगी। उन्हीं कार्यालयों से रूट चार्ट भी तय किया जाएगा। जिला अवर निबंधन कार्यालय के अमित कुमार ने बताया कि तीनों बसें तीन अलग अलग रूट में आवाजाही करेगी। इन्हीं रूटों पर बसें रूकेंगी जहां लोग बस में सवार होंगे और वापस भी आएंगे।

Picsart 22 07 13 18 14 31 808

जानिए किसे और कैसे मिलेगी फ्री बस की सुविधा :

जो व्यक्ति जमीन की खरीद और बिक्री करने के लिए आनलाइन अपाइंटमेंट लिया है, वैसे व्यक्तियों को और उनके साथ पहचान कर्ता को भी यह सुविधा मिलेगी। बस में आने- जाने के दौरान तैनात कंप्यूटर आपरेटर को अपाइंटमेंट स्लिप (जो टिकट के रूप में मान्य होगी) दिखानी जरूरी होगी। इसके अलावा उस बस में अन्य किसी व्यक्ति को बैठने की इजाजत नहीं होगी।

JPCS3 01

1

IMG 20211012 WA0017

IMG 20220829 WA0006

IMG 20220810 WA0048

IMG 20220331 WA0074

Advertise your business with samastipur town