खानपुर में गल्ला व्यवसायी के कर्मी को लू’टपाट के दौरान बद’माशों ने मारी गो’ली, गंभीर हालत में रेफर
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/खानपुर :- समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवड़ा गांव में एक गल्ला व्यवसायी के कर्मी को लूटपाट के दौरान बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार दी। बताया जाता है कि दो की संख्या में पहुंचे बाइक सवार अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद समस्तीपुर की ओर फरार हो गये। हालांकि लूटपाट के रकम का अब तक खुलासा नहीं हो सका है।
वहीं जख्मी की पहचान वारिसनगर के सारी गांव निवासी रामकुमार राय के रूप में की गई है। बताया जाता है कि जख्मी को एक गोली लगी है। परिजनों ने उसे शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे DMCH रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।