समस्तीपुर को नए बैच में मिलेंगे 140 सिपाही, जिसमें 67 महिला भी शामिल; फिटनेस जांच के बाद ट्रेनिंग के लिए जाएंगे
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला पुलिस को सिलेक्शन के बाद 140 सिपाही मिले हैं। इन सिपाहियों का रविवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया। मेडिकल जांच में सभी सिपाही फिट मिलते हैं तो इन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। सभी सलेक्टेड सिपाही बिहार के विभिन्न जिलों से हैं। इन सिपाहियों में 67 महिला भी शामिल हैं।
समस्तीपुर पुलिस केंद्र के सार्जेंट नयन कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा समस्तीपुर को नए बैच के लिए 140 सिपाही अलॉट किए गए हैं। इन सिलेक्ट सभी सिपाही अभ्यर्थियों ने शनिवार को पुलिस केंद्र में योगदान दिया था। योगदान के उपरांत सभी का फिटनेस जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
उन्होंने बताया कि अब इन सिपाही अभ्यर्थियों को पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अलॉट किए गए जिले में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। सभी सिपाही अभ्यार्थी उक्त जिलों में 6 महीने की ट्रेनिंग लेंगे। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पासिंग आउट परेड में अगर सभी सिलेक्ट हो गए तो उन्हें पुनः समस्तीपुर जिला में प्रतिनियुक्त किया जाएगा। उधर सिपाही के लिए सिलेक्ट हुए महिला और पुरुष अभ्यर्थियों में उत्साह का माहौल देखा गया। सभी आत्मविश्वास से लवरेज भी दिखे।