समस्तीपुर :- ई-टिकट फर्जीवाड़े मामले में आरपीएफ का दूसरे दिन भी अभियान जारी रहा। इस दौरान जिले के खानपुर व हसनपुर में छापेमारी कर दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया। इसके पास से काफी मात्रा में काटे गए ई टिकटों की डिटेल मिली है। गुप्त सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर वेदप्रकाश वर्मा के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने खानपुर थाना के रेबड़ा चौक स्थित एक कंप्यूटर दुकान में छापेमारी कर सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
इसके पास से तीन ईिटकट, जिसका मूल्य 2526 रुपए, एक पास्ट टिकट, जिसका मूल्य 928 रुपए बरामद किया गया। इन टिकटों को निजी आईडी पर बनाकर बेचा गया था। आरपीएफ की टीम ने दुकान से एक लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल आदि जब्त किया है। बतादें कि रेल मुख्यालय से मिले निर्देशों के आलोक में आरपीएफ ने टिकट कालाबाजारी के विरुद्ध विशेष अभियान चला रखा है।
वहीं दूसरी ओर हसनपुर में आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को हसनपुर में राजीव इंटरनेट प्लाजा हसनपुर में छापेमारी कर डेढ घंटों तक कम्प्यूटर को खंगाला। इस क्रम में एक तत्काल टिकट के अलावा विभिन्न तिथि में लालटून महतो के पर्सनल युजर आईडी से कटा टिकट मिला। जिसका मूल्य 18073 रुपया 95 पैसा है।
हसनपुर के आरपीएफ प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि लालटून ई रेल टिकट काटने का अवैध धंधा करता है। उन्होंने बताया कि खगड़िया, आनंद विहार, हसनपुर जालंधर, गौहाटी, समस्तीपुर, नई दिल्ली, बरौनी हावड़ा, लुधियाना समस्तीपुर आदि शहरों के लिए टिकट काटे गये हैं। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि दुकान का मालिक मिंटू कुमार है। जो लालटून का बड़ा भाई है। ग्राहकों से अधिक राशि वसूल गलत तरीके से टिकट बनाता है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…