समस्तीपुर में बोले सुशील मोदी; साजिश के तहत BJP नेता की हुई ह’त्या, पुन: 2005 से पूर्व के बिहार की तस्वीर दिखने लगी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- राज्य सभा सांसद व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में जबसे राजद के साथ मिलकर सरकार बनी है, बिहार की कानून व्यवस्था ध्वस्त होती दिख रही है। ऐसा लगता है कि नीतीश जी राजद के सामने मजबूर हो गए हैं। जिनका कुछ भी नहीं चल रहा है। नई सरकार बनने के बाद से जिस प्रकार से बिहार में घटनाएं हो रही है, उससे प्रतीत हो रहा है कि कानून व्यवस्था सरकार से बाहर हो चली है। पुन: 2005 से पूर्व के बिहार की तस्वीर दिखने लगी है।
ये बातें उन्होंने खानपुर के सिरोपट्टी में भाजपा नेता के पीड़ित परिजनों से मुलाकात के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि खानपुर भाजपा मंडल प्रभारी व स्वर्ण व्यवसायी रघुवीर स्वर्णकार की अपराधियों ने उनके आवास पर चढ़कर गोली मारकर हत्या कर दी, इससे प्रतीत हो रहा है कि एक साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है। उनकी हत्या के समय ही बिजली गुम होने से इसकी आशंका को बल मिलती है। बिजली अगर रहती तो अपराधी को ग्रामीण खदेड़ कर पकड़ सकते थे। वहीं अपराधी को पहचाना भी जा सकता था।
जेल में बंद लोगों को रिहा करें सरकार, जगह कम होगी :
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने शराब मामले पर कहा कि हम भी शराब बंदी के पक्ष में हैं। लेकिन हमारी दो मांगे हैं। अबतक करीब 4 लाख लोग जेल जा चुके हैं। साढ़े तीन लाख एफआईआर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इतने मुकदमें हैं कि लोगों को बेल मिलने में एक साल लग जाते हैं।जेल में रहने की जगह नहीं है। सरकार से अपील है कि सामान्य रूप से शराब पीने के आरोप में जेल में बंद हैं, उन्हें रिहा किया जाए।इससे जेल में संख्या घटेगी। ऐसे लोगों को एक बार सरकार महामाफी दे, दुबारा गलती करे तो कड़ी कार्रवाई की जाए।