समस्तीपुर :- बीपीएससी की 67 वीं पुर्नपरीक्षा 30 सितम्बर को जिले के 51 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। इसके लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है। सभी केन्द्रों के आसपास धारा 144 भी लागू कर दिया गया है। वहीं सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे व जैमर भी लगाने की व्यवस्था की गई है।
परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र अधीक्षक व वीक्षक के लिए साथ में मोबाइल रखने पर रोक है। इसके अलावा प्रश्नपत्र पैकेट खोलने के समय परीक्षा में प्रतिनियुक्त किसी अधिकारी के पास साथ में मोबाइल रखने पर भी रोक रहेगी। परीक्षा एकल पाली में 12 बजे से दो बजे तक होगी। दो घंटे की होनेवाली परीक्षा में कुल डेढ़ सौ सामान्य अध्ययन के वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाएंगे।
कदाचारमुक्त परीक्षा कराने की जवाबदेही सभी केन्द्राधीक्षकों को दी गई है। परीक्षा में हर केन्द्र पर अधिकतम दो परीक्षार्थी को बिठाए जाएंगे। दो बेंच की दूरी तीन फीट रखते हुए 12 के गुणक में परीक्षार्थियों को बिठाने की व्यवस्था की गई है। हर परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को दो बार कड़ी जांच से गुजरना होगा। उन्हें प्रतिबंधित सामान लेकर परीक्षा केन्द्र के अंदर नहीं जाने हैं।
परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले 10. 30 बजे से सघन जांच के बाद परीक्षार्थियों की इंट्री शुरू होगी। साढे़ ग्यारह बजे से परीक्षार्थियों को ओएमआर उत्तर पत्रक का वितरण किया जाएगा। 11. 55 बजे से प्रश्न पुस्तिका का वितरण किया जाएगा। 12 बजे परीक्षा शुरू होने की घंटी बजेगी। परीक्षा समाप्ति के पांच मिनट पहले वार्निंग की घंटी बजेगी। दो बजे परीक्षा की समाप्ति की अंतिम घंटी बजेगी।
बिहार लोक सेवा आयोग की 30 सितम्बर को होने वाली 67 संयुक्त प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के लिए दलसिंहसराय अनुमंडल मुख्यालय में पांच परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के साथ ही विधि व्यवस्था के संधारण एवं शांति बनाये रखने हेतु एसडीओ प्रियंका कुमारी ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी किया है। एसडीओ ने बताया कि शहर के पांच सरकारी व निजी स्कूलों में कुल 3372 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
आदेश के तहत सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज के भीतर कोचिंग, फोटोकॉपी, दुकान खोलने, बैठक करने, मजमा लगाने, लाउडस्पीकर बजाने आदि पर रोक लगा दिया गया है। इसी प्रकार यातायात नियंत्रण हेतु सरदारगंज से निबंधन कार्यालय व 32 गुमटी की ओर सड़क पर वाहनों के लगाने पर भी रोक रहेगा। वाहन चालक 32 नम्बर रेल गुमटी अपने कतार में पास करेंगे। उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना में आंदोलित छात्रों से मिलने शनिवार की…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को…