पेशी के दौरान बाढ़ कोर्ट से फरार तीनों अपराधियों की समस्तीपुर में भी पुलिस कर रही तलाश, तीनों सहोदर भाई
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- बाढ़ कोर्ट में पेशी के दौरान हाजत की दीवार तोड़ फरार हुए मोहिउद्दीननगर के तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में स्थानीय पुलिस भी जुट गयी है। बाढ़ पुलिस की सूचना के आलोक में अपराधियो के घर से लेकर विभिन्न ठिकानों तक की पुलिस निगरानी में जुटी हुई है।
विदित हो कि बाढ़ में 2017 में पंजाब नेशनल बैंक के रुपये लूटने और बैंक के गार्ड समेत तीन लोगों की हत्या मामले में मोहिउद्दीननगर के आनंदगोलवा के मनीष कुमार, ललन कुमार और रजनीश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तीनों सगे भाई हैं। एक साथ मिल कर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते है।
बैंक लूट मामले में पटना के तत्कालीन एसपी मनु महाराज ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार करने के साथ बालू में गड्ढा कर रखे गए रुपये को बरामद किया था। बताया गया है कि तीनों को गुरुवार को बाढ़ कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। जहां से तीनों भाई फरार हो गए। मोहिउद्दीननगर थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि बाढ़ पुलिस ने सम्पर्क किया है। अपराधियों के ठिकानों की निगरानी शुरू कर दी गयी है।