मुसरीघरारी थाना के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से विवाहिता की मौ*त
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना के समीप स्थित शिव मंदिर के निकट एनएच-28 पर सोमवार देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका की पहचान घटहो थाना क्षेत्र के अरमौली खजुरी निवासी बुद्धू साह की पत्नी मंजा देवी (42) के रूप में की गई।
पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। बताया गया है कि उक्त महिला के पति परदेस में काम करते हैं। महिला मुसरीघरारी में एक किराए के मकान में रहती थी। सोमवार की देर रात किन परिस्थितियों में अज्ञात वाहन से उन्हें ठोकर लग गई, इसका खुलासा नहीं हो सका है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को मुसरीघरारी स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतका के पास में रखी मोबाइल से परिजनों को सूचना दी।