समस्तीपुर नगर निगम बस स्टैंड की करेगी घेराबंदी, अतिक्रमण हटाने को लेकर मचा था भारी बवाल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के वीमेंस कॉलेज के पास स्थित कर्पूरी बस पड़ाव की घेराबंदी को लेकर नगर निगम ने प्रकिया शुरू कर दी है। बस स्टैंड के घेराबंदी से पहले नगर निगम प्रशासन ने इस परिसर में सभी फुटपाती दुकानों व लगने वाले ऑटो को हटा दिया है। बीते मंगलवार को इसको लेकर भारी बवाल भी मचा था। नगर निगम ने पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमित जगहों को खाली करा लिया है।
अतिक्रमण हटते ही नगर निगम ने बाउंड्री वाल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। महिला कॉलेज की बांउड्री वाल से सटा कर मुख्य सड़क के सामने होते हुए टिकट काउंटर के पीछे होकर इंट की दीवार खड़ी कर घेराबंदी की जा रही है।
इसको लेकर नगर निगम के आयुक्त विभूति रंजन चौघरी ने बताया कि बस पड़ाव पूरी तरह खुुला हुआ है। इससे बस पड़ाव परिसर में लोग गैर कानूनी तरीके से दुकानें लगा रहे हैं। कई वाहन भी जैसे तैसे खड़ी कर दिए जाते हैं। लोग गंदगी भी फैलाते हैं। इसको देखते हुए बस पड़ाव की घेराबंदी की जा रही है। घेराबंदी हो जाने से यात्री सुरक्षा से साथ-साथ अवैध अतिक्रमण से भी निजात मिलेगी।