वाह रे लापरवाह समस्तीपुर पुलिस! आरोपी को ही थमा दी हथकड़ी और फिर…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में एक बार फिर से पुलिस की लापरवाही देखने को मिली है। दरअसल शराब मामले में मुफस्सिल थाने की पुलिस ने तीन लोगों को शहर के भूइधारा चौक से मंगलवार की शाम पकड़ा। इसके बाद उन सभी आरोपियों का मेडिकल जांच कराने ‘मुफस्सिल पुलिस’ समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंची जहां उसकी लापरवाही Samastipur Town के कैमरे में कैद हो गई।
तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे आरोपी के हाथों में हथकड़ी और रस्सा तो लगा था लेकिन पुलिस का रवैया कितना लापरवाही भरा रहा। मेडिकल कराने आए आरोपी के हाथों में हथकड़ी और रस्सा तो था पर वह सिपाही के हाथों में ना होकर खुद दूसरे आरोपी के हाथों में ही था।
अब अगर ऐसे में उक्त आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता तो क्या होता ? अक्सर हमने ऐसी खबरें सुनी हैं जिसमे मेडिकल को या फिर पेशी के लिए आये कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं। अब अगर यहां भी ऐसी ही घटना दुहराई जाती तो क्या होता? तस्वीरों में कैदी सुरक्षा को लेकर पुलिस की लापरवाही साफ-साफ देखी जा सकती है। अगर उक्त आरोपी ‘पुलिस अभिरक्षा’ से भाग जाता तो पुलिस के लिए यह सिरदर्द साबित हो सकता था।