स्वच्छता पखवाड़ा अभियान: रेलवे अस्पताल व कॉलोनी में चलाया गया स्वच्छता अभियान
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत रेल मंडल मुख्यालय स्थित रेलवे अस्पताल एवं रेलवे गंडक कॉलोनी में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व सीएमओ डॉ शैलेन्द्र कुमार ने की। इस दौरान रेलवे अस्पताल के कैंटीन से लेकर अस्पताल परिसर एवं गंडक कॉलोनी में साफ सफाई की गयी।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि अभियान स्वच्छता पखवाड़ा के तहत यह कार्यक्रम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही रेल विभाग में भी ये अभियान चलाया जा रहा है।
मौके पर सीएचआई कैलाश कुमार शिव, सीएचआई एनके दास व चदंन प्रकाश, ईसीआरकेयू के नर्मदेश्वर प्रसाद यादव, शशी कुमार, प्रवीण कुमार के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मी व रेल कर्मियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी को प्लास्टिक का उपयोग न करें, कचरा कूड़ा दान मे ही डालने, धरती को कचरा मुक्त रखने में सहयोग करने का भी संकल्प लिया गया।