देर शाम रोसड़ा पहुंचे एसपी, मृतक सफाई कर्मी रामसेवक राम की पत्नी से की पूछताछ
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- नगर परिषद के सफाईकर्मी रामसेवक राम प्रकरण मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। शुक्रवार की शाम एसपी हृदय कांत रोसड़ा एसडीपीओ कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने सफाईकर्मी रामसेवक राम की पत्नी से काफी देर तक पूछताछ की। एसपी द्वारा मृतक की पत्नी का बयान दर्ज किया गया है।
अपराध अनुसंधान विभाग एवं कमजोर वर्ग प्रभाग की जांच टीम के रिपोर्ट के आधार पर एडीजीपी द्वारा इस मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, ईओ जयचंद्र अकेला, आईओ शशिभूषण प्रसाद, एएसआई राजीव रंजन कुमार, एसडीपीओ सहरियार अख्तर व एसडीओ ब्रजेश कुमार के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई किये जाने का आदेश दिया गया था।
29 अक्टूबर 2021 को बकाये मानदेय व ईपीएफ के भुगतान की मांग को लेकर सफाई कर्मी हड़ताल पर थे। इस दौरान कुछ सफाईकर्मी ईओ से बातचीत कर रहे थे, तभी रामसेवक सफाईकर्मी ने ईओ के साथ दुर्व्यवहार कर दिया था। ईओ ने रामसेवक राम के अलावे 3 अज्ञात मजदूरों पर प्राथमिकी दर्ज करा दी थी।