समस्तीपुर की सामाजिक संस्था ‘रोटी बैंक’ Revolution Hero’s of Bihar सम्मान से पटना में हुई सम्मानित
समस्तीपुर :- राजधानी पटना में विंग हेल्पर फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित सम्मान समारोह में ‘रोटी बैंक’ को Revolution Hero’s of Bihar सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान ‘रोटी बैंक’ संस्था के संचालक राकेश कुमार, विकास सराफ, नवीन कुमार सुमन, डाॅ. शिव प्रकाश पंडित, रजनीकांत सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
बताते चलें कि ‘रोटी बैंक’ के द्वारा समस्तीपुर शहर में हर रोज रेलवे स्टेशन, मंदिर व अस्पतालों के पास असहायों के बीच भोजन वितरण करती है। कोरोना काल में भी टीम के सदस्यों ने समाजसेवा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाते हुए सैकड़ों लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर व दिहाड़ी मजदूरों को राशन उपलब्ध कराया था। वहीं टीम के द्वारा गरीब परिवारों के बेटी की शादी में भी आर्थिक सहायता की जाती रही है।