समस्तीपुर सदर अस्पताल के निरीक्षण में पहुंचे DM कुव्यवस्था देख बिफरे, गंदगी देख CS को हड़काया, कहा- जल्द सुधारे व्यवस्था
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद डीएम योगेंद्र सिंह ने शनिवार की शाम सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। डीएम के पहुंचते ही सदर अस्पताल के मैनेजमेंट व्यवस्था की पोल खुल गयी। डीएम पहली बार अस्पताल में निरीक्षण को पहुंचे थे। इस दौरान अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त के अलावे विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
डीएम ने प्रवेश द्वार से निरीक्षण करना शुरू किया। प्रवेश द्वार की स्थिति देख डीएम ने सड़क और नालों की स्थिति दुरुस्त कराने का सीएस को निर्देश दिया। इसके बाद डीएम ने निर्माणाधीन एमसीएच बिल्डिंग, ओपीडी के प्रवेश द्वार की सड़क पर कीचड़ और जलजमाव को देख भड़क उठे।
इसके बाद डीएम ने निर्माणाधीन एमसीएच बिल्डिंग को देखा, जहां सड़क पर कीचड़ व जलजमाव को देख और नाराज हो उठे। इस पर सीएस ने कहा कई बार मिट्टी समेटने को कहा गया है लेकिन एजेंसी के द्वारा बात अनसुनी कर दी गई। यही हाल ओपीडी के प्रवेश द्वार का भी दिखा। जहां कीचड़ और पानी के बीच मरीजों का आता जाता दे डीएम ने कहा यह कैसी व्यवस्था कर रखे हैं।
डीएम ने अस्पताल की व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त करने का सीएस को निर्देश दिया। उसके बाद डीएम अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ घंटों समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए डीएम ने कहा कि विभाग की तरफ से ऑपरेशन 60 डेज अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत जो भी कमियां है उसको दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। इसी के तहत आज अस्पताल का निरीक्षण किया गया है, यहां की स्थिति काफी दयनीय है। इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।