समस्तीपुर :- भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई एवं भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई के संयुक्त तत्वाधान में भगत सिंह की 115वीं जयंती के अवसर पर मगरदही घाट स्थित उनके स्मारक पर माल्यार्पण किया गया। जिसके बाद एक संकल्प सभा एसएफआई जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
सभा को संबोधित करते हुए डीवाईएफआई जिला मंत्री महेश कुमार व एसएफआई के बिपिन कुमार ने कहा कि आज भगत सिंह को याद करके हमें यह संकल्प लेने की जरूरत है। भगत सिंह का जो सपना था कि हमारे देश में जब स्वराज की व्यवस्था होगी तो अंग्रेज जाएंगे और देश के अंदर ऐसी शासन व्यवस्था होगी। जिसमें एक व्यक्ति का शोषण दूसरे व्यक्ति के द्वारा नहीं किया जाएगा।
लेकिन आज क्या हो रहा है? आम लोगों पर हमले व महंगाई चरम सीमा पर है। महंगाई की हालत इतनी बदतर हो गई है कि आम आवाम छटपटा रहे हैं। छात्रों और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। आज हजारों छात्र पढ़ते हैं और वे स्वर्णिम भविष्य देखते हैं। देश की युवा रक्षा क्षेत्र में जाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं।
शहर का पटेल मैदान हो या इंदिरा स्टेडियम सुबह में युवा देश रक्षा क्षेत्र में जाने के लिए फील्ड में काफी मेहनत करते हैं। लेकिन सरकार चार साल की नौकरी देकर युवा को किस तरह के भविष्य का निर्माण कर रही है। आज भारत सरकार के द्वारा देश की सरकारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है। इसके खिलाफ छात्र युवाओं को सड़क पर उतरना होगा और सरकार के विरुद्ध बड़ी लड़ाई शुरू करनी होगी।
इस लड़ाई में भगत सिंह के आदर्शों और उनके पद चिन्हों पर चलना होगा। हमें इस देश में अंग्रेजों के बाद काले अंग्रेज जो देश की जनता से वादा कुछ किया और कर कुछ रहे हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है। इसलिए भगत सिंह के जयंती पर सभी छात्र युवाओं को आह्वान करना चाहते हैं कि अपने संगठन को मजबूत करते हुए छात्रों युवाओं के अंदर वैचारिक बातों को ले जाने की जरूरत है।
मौके पर डीवाईएफआई नेता रामप्रवेश, अनिल कुमार, बबलू कुमार, लौलीन राय, रामशखा यादव, एसएफआई नेता संतोष कुमार, प्रकाश कुमार, अभिषेक कुमार, राम कुमार, मुकेश कुमार, चंदन कुमार, इंद्रेश कुमार सहित दर्जनों छात्र युवा उपस्थित थे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…
केंद्र सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है. शिक्षा मंत्रालय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/ताजपुर :- अंचल कार्यालय में दाखिल- खारिज, परिमार्जन,…