समस्तीपुर: गश्ती के दौरान जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाश धराए, पूछताछ के बाद घर से रिवाॅल्वर व देसी राइफल बरामद
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/सिंघिया :- गश्ती के दौरान सिंघिया थाना क्षेत्र के भीरार गांव के पास पुलिस ने एक जिन्दा कारतूस के साथ हसनपुर थाना क्षेत्र के काले गांव के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर उसके घर से छापेमारी कर एक रिवाॅल्वर व एक देसी राइफल बरामद किया।
सिंघिया थाना अध्यक्ष कृष्णकांत मंडल ने बताया कि गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के भीरार चौक पुलिस की गाड़ी को देख दो लोग घबरा कर बाइक पर बैठने लगा। शक होने पर उसे रोक कर पूछताछ करने के दौरान दूसरा साथी भागने लगा जिसे जवानो ने पकड़ा और तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बदमाशों के जेब से एक जिन्दा कारतूस व एक पीतल के सामग्री मिला। बदमाशों की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के रामवली महतो व सज्जन कुमार के रूप में की गई।