समस्तीपुर जंक्शन पर रक्सौल-हावड़ा ट्रेन से देर रात यात्री का ट्राॅली बैग चुराकर निकला चोर CCTV में कैद
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- रक्सौल-हावड़ा ट्रेन संख्या 13044 में पूर्वी चंपारण की रहने वाली महिला यात्री का अज्ञात चोरों ने ट्राली बैग चुरा लिया। हालांकि चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर स्टेशन से बाहर निकलता हुआ सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन थाना क्षेत्र की रहने वाली वर्षा रानी ने समस्तीपुर राजकीय रेल थाने में इसको लेकर आवेदन दिया है।
महिला ने बताया कि 27 अगस्त को घोड़ासहन स्टेशन से रात्रि 9:30 बजे रक्सौल-हावड़ा ट्रेन के कोच संख्या S-3 में सवार हुई। इसके बाद देर रात्रि लगभग 1:20 बजे ट्रेन जब समस्तीपुर पहुंची तो उनका लाल रंग ट्रॉली का बैग गायब मिला।
ट्राॅली बैग में सोने का चैन लॉकेट सहित लगभग 1 लाख 20 हजार रूपये के, सोने का ढोलना लगभग 40 हजार रूपये के, सोने का दो अंगूठी लगभग 50 हजार रुपये के, सोने का कान का टॉप्स लगभग 40 हजार रुपए के, नगद 7 हजार रूपये, 20 हजार रूपये के नए कपड़े, दवा समेत अन्य सामान थे। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद चोर की शिनाख्त की गई। समस्तीपुर जंक्शन से उक्त चोर ट्रॉली बैग लेकर आराम से बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया। रेल पुलिस मामला दर्ज कर चोर की छानबीन में जुटी हुई है।