समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NEWSSamastipur

शिक्षकों के सम्मान में ‘तनिष्क’ ने सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया आयोजन

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- शहर के मोहनपुर रोड स्थित तनिष्क स्टोर पर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षकों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां दर्जनभर से अधिक शिक्षकों को तनिष्क की ओर से सम्मानित किया गया। तनिष्क शोरूम के मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने बताया की सम्मान समारोह में गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने वाले एक दर्जन से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि चर्चित समाजसेवी लल्लन यादव, अमृता कुमारी व डाॅ.आकृति ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर अपने संबोधन में ललन यादव ने कहा कि शिक्षकों से एक संपूर्ण समाज का निर्माण होता है। बगैर शिक्षक के एक बेहतर समाज की परिकल्पना संभव नहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों पर काफी बड़ा दायित्व है और दायित्व को निभाना भी जरुरी है।

Picsart 22 07 13 18 14 31 808

वहीं अमृता कुमारी ने बताया कि शिक्षक हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है। शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है। हर किसी के जीवन में एक गुरु या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है। इसलिए हम सभी को सदा शिक्षकों का मान-सम्मान करना चाहिए और उनकी बातों पर अमल करना चाहिए। जिंदगी में यदि हम थोड़े भी सफल होते हैं, तो इसका श्रेय हमारे माता-पिता के बाद जिन्हें जाना चाहिए वो है हमारे शिक्षक। हम तो महज एक मिट्टी है, जबकि हमें किसी भी रूप में ढालने का काम कुमार रूपी शिक्षक करते हैं।

वहीं डाॅ. आकृति ने अपने संबोधन में शिक्षक को राष्ट्र निर्माता बताया है। उन्होंने कहा की एक शिक्षक ही डाॅक्टर, इंजीनियर, वकील बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के अंत में अतिथि के रूप में पहुंचे सभी शिक्षकों को मोमेंटो व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

Advertise your business with samastipur town