समस्तीपुर टाउन हॉल में नव नियुक्त हुए राजस्व कर्मियों को मिला प्रशिक्षण, डीएम भी रहे मौजूद
समस्तीपुर :- नव नियुक्त हुए राजस्व कर्मियों को ट्रेंड करने के लिए नगर भवन में जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन सोमवार को किया गया। डीएम योगेन्द्र सिंह ने कर्मियों को गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करने, राजस्व कर्मचारियों से संबंधित विभागीय पत्रों व पुस्तकों की गहन जानकारी लेने, कार्य क्षेत्र की जानकारी लेने, डिजिटाइजेशन, टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने का आह्वान किया।
उन्होंने इस दौरान राजस्व कर्मी को अनुशासित रहते हुए वरीय पदाधिकारी के आदेश का अनुपालन करने सहित अन्य बातों को बताया। प्रशिक्षण 26 सितंबर तक चलेगा। इसमें सेवानिवृत्त विशेष सचिव राधामोहन प्रसाद ने आमंत्रित अतिथि प्रशिक्षक के रूप में बिहार में राजस्व प्रशासन का संक्षिप्त इतिहास, राजस्व कर्मचारी पद का सृजन व राजस्व प्रशासन में इसकी उपयोगिता, हल्का कार्यालय में संधारित किए जाने वाले पंजियों व अभिलेखों के संधारण आदि की जानकारी दी। मौके पर एडीएम अजय कुमार तिवारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व प्रशाखा सहित अन्य मौजूद रहे। मंच का संचालन एचएम मुकेश कुमार ने किया।