विभूतिपुर में अनियंत्रित बाइक सवार ने साइकिल सवार तीन छात्राओं को मारी ठोकर, एक DMCH रेफर
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क के विरसाहिया डीहवार स्थान के निकट सड़क पर अनियंत्रित बाइक सवार ने साइकिल सवार छात्राओं को ठोकर मार दिया। जिससे तीन छात्रा जख्मी हो गई जिसमें से एक छात्रा की हालत गंभीर बताई गयी है।
गंभीर रूप से जख्मी छात्रा पंसस सीता देवी और बेलसंडीतारा छोटे लाल सिंह की पुत्री बबली कुमारी बताई जाती है। दूसरी जख्मी छात्रा चोचाही गांव की रंजन कुमारी बताई जाती है। जिसका उपचार निजी क्लिनिक में चल रहा है। जबकि बबली कुमारी का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल समस्तीपुर में होने के बाद उसे गंभीर अवस्था में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
छात्रा के नाक से काफी खून बह रहा था। फिलहाल छात्रा को दरभंगा के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है ये सभी छात्राएं जनता कॉलेज से शहीद संजीत स्मृति क्लब द्वारा आयोजित साप्ताहिक टेस्ट परीक्षा देकर साइकिल से अपने घर लौट रही थी।
इसी बीच एक अनियंत्रित बाइक सवार ने छात्राओं की साइकिल में ठोकर मार फरार हो गया। जिसके कारण तीन छात्राएं जख्मी हो गई। एक छात्रा को मामूली चोट लगी। जो घर चली गई। जबकि एक छात्रा गंभीर रुप से जख्मी हो गई और एक दूसरी काफी चोट लगी जिसका उपचार प्राइवेट क्लिनिक में कराया जा रहा है।