विभूतिपुर में युवक की गोली मारकर ह’त्या मामले में भाई के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कोदरिया गांव के 21 वर्षीय सनातन कुमार उर्फ नीरज कुमार की गोली लगने से उपचार के दौरान हुई मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मृतक के भाई चंदन कुमार के फर्द बयान के आधार पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।
दरभंगा जिले के बेता ओपी के पुलिस अधिकारी के समक्ष डीएमसीएच में दिए बयान में कहा है कि गत 25 सितम्बर को मेरा भाई खाना खाकर घर में सोया था। 12 बजे रात्रि में पेशाब करने घर से निकला। उसी समय मेरे घर के पास एक बाईक पर सवार तीन अज्ञात लोगों के देखकर वह पूछा आप लोग कौन हैं। इतना सुनते ही उसमें से एक अज्ञात व्यक्ति ने मेरे भाई पर गोली चला दिया।
गोली मेरे भाई के पेट में लगी और गिर गया। हल्ला पर लोग बाहर निकले और आनन-फानन में पीएसची विभूतिपुर में भर्ती कराया। जहां से रेफर कर दिया गया। इसके बाद वह डीएमसीएच में भर्ती था। जहां इलाज के क्रम में सनातन की मौत हो गई। थानाध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बहुत जल्द ही कांड के उद्भेदन कर लिया जायगा।