विभूतिपुर में सड़क पार कर रही महिला को तेज रफ्तार बाइक टक्कर मारकर हुआ फरार, मौत
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खदियाही गांव में शनिवार सुबह सड़क पार कर रही एक महिला की मौत बाइक की ठोकर से हो गई। महिला की पहचान इसी थाने के बनौती गांव के योगेश्वर सिंह की पत्नी निरसी देवी 50 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।
घटना के कारण कुछ देर के लिए विभूतिपुर -बेगूसराय पथ पर जाम भी लग गया। घटना के संबंध में बताया गया है कि बनौती गांव की निरसी देवी घर के पास ही पड़ोसी के यहां जाने के लिए सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान बेगूसराय की ओर से आ रहे एक बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी।
जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई हल्लाह होने पर जुटे लोगों ने उन्हें तत्काल विभूतिपुर पीएचसी ले गये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई इसके बाद पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा बनाकर सदर अस्पताल भेजा। घटना को लेकर विभूतिपुर थाने में बाइक सवार पर एक मामला दर्ज किया गया है।