समस्तीपुर: नल-जल योजना का कार्य पूर्ण नहीं करने व 9.25 लाख गबन मामले में पूर्व वार्ड सदस्य गया जेल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत बंगराहा पंचायत वार्ड संख्या-11 के पूर्व वार्ड सदस्य रघुनंदन कुमार को 9.25 लाख गबन मामले में पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वार्ड पार्षद पर नल-जल योजना का कार्य पूर्ण नहीं करने व 9 लाख 25 हजार रुपए गबन करने की प्राथमिकी थाने में दर्ज थी।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बुधवार देर शाम पूर्व वार्ड सदस्य रघुनंदन कुमार को बढ़ौना हाई स्कूल चौक के समीप से गिरफ्तार किया था। थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने बताया कि गबन मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व वार्ड सदस्य को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि बंगराहा पंचायत के सचिव दिनेश प्रसाद सिंह ने 15 जुलाई को वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सचिव पर 9 लाख 25 हजार 3 सौ 28 रुपए गबन मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुये थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
दर्ज प्राथमिकी में बताया था कि ग्राम पंचायत राज बंगराहा के वार्ड 11 के हर घर नल जल योजना के कार्य करवाने के लिए वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के खाता सं० 3656232479 में ग्राम पंचायत के पीएनबी बैंक के चेक के माध्यम से 14 लाख 99 हजार 200 रुपए की एक मुस्त राशि वर्ष 2018 अक्टूबर माह में योजना के कार्यन्वयन के लिए स्थानानतरण किया था।
परन्तु वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के वार्ड अध्यक्ष रघुनन्दन कुमार, वार्ड सचिव संतोष कुमार के द्वारा अब तक नल जल योजना का कार्य पूर्ण नहीं कराया गया। जबकि ग्राम पंचायत स्तर से कई बार नोटिस किया जा चुका था। साथ ही बीडीओ विद्यापतिनगर ने पत्र जारी कर वार्ड एवं प्रबंधन समिति वार्ड 11 के अध्यक्ष एवं सचिव को कार्य पूर्ण करने के लिए निदेश भी दिया था। बावजूद नलजल योजना का कार्य पूर्ण नहीं कराया गया।
प्राथमिकी में बताया है कि जेइ विद्यापतिनगर के द्वारा इस योजना का अंतिम मापीपुस्त राशि 5 लाख 73 हजार 72 रूपए प्रस्तुत किया गया। शेष राशि 9 लाख 25 हजार 328 रूपए का कोई लेखा जोखा नहीं है। खाता से कुल रूपए का निकासी हो चुका है। इससे प्रतित होता है कि राशि निकाल कर गबन की गई है।