जिला परिषद लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- जिला परिषद अध्यक्ष आवासीय कार्यालय में जिला परिषद लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति की बैठक आयोजन किया गया। अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने करते हुए उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का अभिवादन करते हुए जिले में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड सेंटर, पैथोलॉजी लैब, दवा दुकानों की सघन जांच करते हुए गड़बड़ी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर प्रभारी सिविल सर्जन का ध्यान आकृष्ट कराया।
खाद्य पदार्थों में मिलावटी को लेकर जांच कर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अधिकारी से जिले में खराब पड़े चापाकल, नल जल योजना को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। अध्यक्ष ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से कहा कि प्रखंड अंतर्गत प्रत्येक पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं आमजन से संपर्क कर स्वास्थ्य संस्थानों में दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए।
प्रभारी सिविल सर्जन डा. गिरीश कुमार ने सदस्यों के उठाए गए मुद्दों का अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर आश्वस्त किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं व चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी दी। समिति के सदस्य हेमंत कुमार ने अस्पतालों में तीन वर्ष से अधिक अवधि से पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मियों का स्थानांतरण करने का मामला उठाया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वारिसनगर में चिकित्सक की कमी को तत्काल दूर करने का आग्रह किया। इसके साथ ही जिले भर में संचालित दवा दुकानों की जांच करने की बात कही। सदस्य सिकंदर आलम ने कहा कि हसनपुर स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र दुधपुरा का भवन जर्जर रहने की वजह से बंद पड़ा हुआ है। इसको लेकर भवन को तत्काल दुरुस्त करने की दिशा में कदम उठाने की मांग की।
मौके पर निजी सचिव कृष्ण मोहन झा, देव नारायण सिंह, सहायक औषधि नियंत्रक नीलिमा कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रवि कुमार गुप्ता, डा. बीके ठाकुर, डा. सज्जाद हुसैन, डा. एचएस प्रसाद, डा. एसएल राय, डा. पंकज कुमार, डा. अमित कुमार, डा. संजय कुमार, डा. कुमोद कुमार सिंह, डा. रामचंद्र महतो आदि उपस्थित रहे।