समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

DalsinghsaraiNEWSSamastipur

संदेहास्पद है सौतेला पुत्र के द्वारा शिक्षक पिता की गोली मारने की घटना, कई बिंदुओं पर जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर/ दलसिंहसराय: पिता के जायदाद में हक नही देने पर सौतेले पुत्र द्वारा शिक्षक पिता को गोली मारकर जख्मी कर देने की घटना पुलिसिया जांच में संदेहास्पद प्रतीत हो रही है । पूरे घटना को लेकर वारदात के समय से प्राथमिकी होने तक पुलिसिया जांच में कई ऐसी बातें निकल कर सामने आई हैं जो विराेधाभासी हैं। इससे घटना संदेहास्पद प्रतीत हो रही है।

उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ निवासी रामकृष्ण राय के पुत्र रामसेवक राय ने बताया की एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उजियारपुर थाना क्षेत्र के चंदौली से पीछा करते हुए दलसिंहसराय के कौनेला उपकारा के पास पहुंचने पर उसकी पीठ पर गोली चला दी । भागने के दौरान भी एक गोली चलाई, लेकिन घटनास्थल से गोली का एक ही खोखा पुलिस को मिला है। वही एक गोली शिक्षक रामसेवक राय के पीठ में लगी। वहां घाव के निशान तो बने हैं, लेकिन रामसेवक राय की शर्ट और गंजी में गोली का सुराख नहीं हुआ। ऐसे में सवाल है कि क्या अपराधियों ने उनकी शर्ट और बनियान उतारने के बाद गोली मारी या फिर वे बिना शर्ट व बनियान पहने ही स्कूल जा रहे थे।

IMG 20220723 WA0098

पहले से चल रहा विवाद

इस तरह के कई सवाल हैं जो पुलिसिया अनुसंधान के दौरान पूरे मामले को संदेहास्पद बना रहे हैं । इतना ही शिक्षक रामसेवक राय ने पुलिस बताया कि गोली चलाने वाले एक युवक को पहचानते हैं जो मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के ढगरूआ निवासी गिरजा देवी का पुत्र और नोखे राय का नाती अजीत कुमार राय है। पुलिस को दिए लिखित आवेदन में उन्होंने ये बात छुपा ली कि आरोपित युवक अजीत कुमार उनकी पहली पत्नी गिरजा देवी का पुत्र है। उससे से जमीन जायजाद में हक को लेकर विवाद चल रहा है। जो कोर्ट में विचाराधीन है। ये सब बताने के बजाय उन्होंने कहा कि अजीत दस लाख रुपये की रंगदारी की मांग फोन पर करता था, नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दे रहा था।

IMG 20220728 WA0089

आरोपित घटना के समय घर पर ही था

इस घटना को लेकर जब शिक्षक के द्वारा आरोपित बनाए गए उनके सौतेले पुत्र के ननिहाल में जाकर पड़ताल की गई तो पता चला कि वह बीमार चल रहा है और घर पर ही है। टीम ने जब उसके पिता को गोली मारे जाने की सूचना दी तो वे लोग चौंक गए। शायद उन्हें जानकारी भी नहीं थी। आरोपित अजीत ने स्वीकार किया कि जमीन जायजाद को लेकर उसके पिता के साथ उसका विवाद चल रहा है। कोर्ट में भी मामला चल रहा है। फोन पर भी कई बार बार विवाद होते रहता है। मां को फाइलेरिया हो गया है। अब मुझे पैसे की जरूरत होती है। इसको लेकर पिता से अपना हक मांगा करता हूं, लेकिन गोली चलाने की बात से उसने पूरी तरह इंकार कर दिया।

IMG 20220828 WA0028

वहां मौजूद ग्रामीणों ने इस बात का समर्थन किया। घटना के समय और बाद में भी वह दिनभर अपने घर पर ही था। अब देखना है कि पुलिस पूरे मामले को लेकर क्या करती है? इस संबध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पूरी तरह संदेहास्पद लग रहा है। बाबजूद पुलिस हर एक बिंदुओं को ध्यान में रखने हुए जांच कर रही है ।

JPCS3 011IMG 20211012 WA0017IMG 20220810 WA0048Picsart 22 07 13 18 14 31 808IMG 20220829 WA0006IMG 20220331 WA0074