समस्तीपुर/ दलसिंहसराय: पिता के जायदाद में हक नही देने पर सौतेले पुत्र द्वारा शिक्षक पिता को गोली मारकर जख्मी कर देने की घटना पुलिसिया जांच में संदेहास्पद प्रतीत हो रही है । पूरे घटना को लेकर वारदात के समय से प्राथमिकी होने तक पुलिसिया जांच में कई ऐसी बातें निकल कर सामने आई हैं जो विराेधाभासी हैं। इससे घटना संदेहास्पद प्रतीत हो रही है।
उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ निवासी रामकृष्ण राय के पुत्र रामसेवक राय ने बताया की एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उजियारपुर थाना क्षेत्र के चंदौली से पीछा करते हुए दलसिंहसराय के कौनेला उपकारा के पास पहुंचने पर उसकी पीठ पर गोली चला दी । भागने के दौरान भी एक गोली चलाई, लेकिन घटनास्थल से गोली का एक ही खोखा पुलिस को मिला है। वही एक गोली शिक्षक रामसेवक राय के पीठ में लगी। वहां घाव के निशान तो बने हैं, लेकिन रामसेवक राय की शर्ट और गंजी में गोली का सुराख नहीं हुआ। ऐसे में सवाल है कि क्या अपराधियों ने उनकी शर्ट और बनियान उतारने के बाद गोली मारी या फिर वे बिना शर्ट व बनियान पहने ही स्कूल जा रहे थे।
पहले से चल रहा विवाद
इस तरह के कई सवाल हैं जो पुलिसिया अनुसंधान के दौरान पूरे मामले को संदेहास्पद बना रहे हैं । इतना ही शिक्षक रामसेवक राय ने पुलिस बताया कि गोली चलाने वाले एक युवक को पहचानते हैं जो मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के ढगरूआ निवासी गिरजा देवी का पुत्र और नोखे राय का नाती अजीत कुमार राय है। पुलिस को दिए लिखित आवेदन में उन्होंने ये बात छुपा ली कि आरोपित युवक अजीत कुमार उनकी पहली पत्नी गिरजा देवी का पुत्र है। उससे से जमीन जायजाद में हक को लेकर विवाद चल रहा है। जो कोर्ट में विचाराधीन है। ये सब बताने के बजाय उन्होंने कहा कि अजीत दस लाख रुपये की रंगदारी की मांग फोन पर करता था, नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दे रहा था।
आरोपित घटना के समय घर पर ही था
इस घटना को लेकर जब शिक्षक के द्वारा आरोपित बनाए गए उनके सौतेले पुत्र के ननिहाल में जाकर पड़ताल की गई तो पता चला कि वह बीमार चल रहा है और घर पर ही है। टीम ने जब उसके पिता को गोली मारे जाने की सूचना दी तो वे लोग चौंक गए। शायद उन्हें जानकारी भी नहीं थी। आरोपित अजीत ने स्वीकार किया कि जमीन जायजाद को लेकर उसके पिता के साथ उसका विवाद चल रहा है। कोर्ट में भी मामला चल रहा है। फोन पर भी कई बार बार विवाद होते रहता है। मां को फाइलेरिया हो गया है। अब मुझे पैसे की जरूरत होती है। इसको लेकर पिता से अपना हक मांगा करता हूं, लेकिन गोली चलाने की बात से उसने पूरी तरह इंकार कर दिया।
वहां मौजूद ग्रामीणों ने इस बात का समर्थन किया। घटना के समय और बाद में भी वह दिनभर अपने घर पर ही था। अब देखना है कि पुलिस पूरे मामले को लेकर क्या करती है? इस संबध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पूरी तरह संदेहास्पद लग रहा है। बाबजूद पुलिस हर एक बिंदुओं को ध्यान में रखने हुए जांच कर रही है ।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के दो अलग-अलग थाना…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समस्तीपुर में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पूसा :- पूसा-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग में महमदा बलुआ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : छात्र संगठन आइसा ने बीआरबी कॉलेज…
बिहार में सचिवालय के सभी विभागों और अधीनस्थ कार्यालयों में राज्यकर्मी समय पर नहीं आ…