समस्तीपुर: शराब कारोबारियों का दुस्साहस, पुलिस का खबरी होने के शक में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग
समस्तीपुर:- समस्तीपुर में इन दिनों शराब कारोबारियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों का शिकार आए दिन पुलिस और आम लोग हो रहे हैं। ताजा मामला हसनपुर थाना क्षेत्र के आतापुर गांव की है जहां शराब कारोबार की सूचना पुलिस को देने के शक पर अपराधियों ने एक बाइक मैकेनिक को गोली मारकर जख्मी कर दिया।
आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जख्मी की पहचान आतापुर गांव के वार्ड संख्या-9 के लाटून चौपाल के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में जख्मी और उसके परिजन का बताना है कि वह बाइक से अपने मित्र के साथ किसी मामले को लेकर हसनपुर थाना जा रहा था। इसी बीच तीन बाइक पर सवार 8 से 10 की संख्या में अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
भागने के क्रम में एक गोली उसके पैर में लगी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पीड़ित का बताना है कि सभी अपराधी शराब कारोबारी है और उन्हें शक है कि वह पुलिस की मुखबिरी कर रहा है। जिस कारण उस पर जानलेवा हमला किया गया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।