समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

रेलवे स्टेशन पर लगेगी मेघदूत नाम की अनोखी मशीन, हवा से वाष्प खींचकर बनेगा पीने का पानी

देश के बाकी हिस्सों की तरह भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई भी पानी की किल्लत से जूझ रही है. पानी की समस्या का Solution निकालने के लिए मुंबई में हवा से पानी बनाने की जुगाड़ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस तकनीक की मदद से हवा से पानी पैदा किया जाएगा.

कैसे बनेगा हवा से पानी? 

दरअसल, मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल और सेंटर रेलवे के 5 अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर हवा की मदद से पानी निकालने वाली मशीन लगाए जाने की कवायद तेज हो गई है. इस मशीन का नाम मेघदूत रखा गया है. दावा किया जा रहा है कि ये मशीन हवा को पानी में बदलेगी. देगा. इस घोषणा के बाद जल्द ही रेल से सफर करने वाले यात्री इस अनोखे यंत्र से पानी पीने का लाभ उठाएंगे.

IMG 20220723 WA0098

किस टेक्नॉलोजी पर काम करता है मेघदूत?

मेघदूत साइंस की एक सिंपल प्रक्रिया पर काम करता है. संघनन/ Condensation के ज़रिये हवा में मौजूद वाष्प (गैसीय रूप) ठंडी सतह के संपर्क में आने पर तरल पानी में बदल जाएगी. इस यंत्र को संयुक्त राष्ट्र से मान्यता प्राप्त है.

इस अनोखे यंत्र को मैत्री एक्वाटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया गया है. मध्य रेलवे द्वारा मुंबई मंडल में 17 मेघदूत AWG को लगाया जाने की अनुमति मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, यंत्र को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, ठाणे, कुर्ला, घाटकोपर, विक्रोली और दादर में लगाए जाएंगे. इसे बाद में देश बाकी रेलवे स्टेशनों पर भी लगाया जाएगा.

IMG 20220728 WA0089

1000 लीटर पानी का उत्पादन करने में सक्षम

मेघदूत की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह यंत्र हवा से स्वच्छ जल बनाने की अनोखी तकनीक है. यह मशीन प्रतिदिन 1000 लीटर तक पानी निकालने में सक्षम है.

IMG 20220828 WA0028

इस तकनीक में सबसे पहले हवा मशीन से होकर गुजरती है. यह उसमें मौजूद डस्ट पार्टिकल और प्रदूषक तत्वों को सोख लेती है. इससे छनकर हवा कूलिंग चैम्बर में पहुंचती है. यहां इसे ठंडा किया जाता है. यही कंडेस्ड एयर पानी की बूंद में बदल जाती है. फिर बूंद-बूंद जमा पानी मशीन के फिल्टर वाले हिस्से में पहुंचता है. इससे पानी में मौजूद हानिकारक तत्व छन जाते हैं और साफ़ पानी पीने के लिए उपलब्ध हो जाता है.

IMG 20220829 WA0006Picsart 22 07 13 18 14 31 8081IMG 20211012 WA0017JPCS3 01IMG 20220810 WA0048IMG 20220331 WA0074