अतिक्रमण हटाने से नाराज दुकानदारों ने ताजपुर रोड को किया जाम, आगजनी व हंगामा भी किया
समस्तीपुर/ताजपुर :- शहर के ताजपुर रोड से नगर निगम के द्वारा मंगलवार अतिक्रमण हटाया गया। जिससे नाराज दुकानदारों ने कर्पूरी बस पड़ाव के पास सड़क को जाम कर दिया। आक्रोशित लोग सड़क पर आगजनी कर घंटो तक डटे रहे। इस दौरान दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। दुकानदार नगर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। बाद में पदाधिकारियों ने समझा-बुझा कर जाम को समाप्त कराया व यातायात सुचारू कराया।
बता दें कि शहर में जाम व परेशानी का सबब बन चुका अतिक्रमण को हटाने की मुहिम नगर निगम प्रशासन लगातार चला रही है। इसको लेकर ताजपुर रोड में बस स्टैंड के पास अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए बनायी गयी टीम के अचानक पहुंचने से दुकानदारों के बीच अफरातफरी मच गयी।