समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

ताजपुर नगर परिषद से सात उम्मीदवारों ने किया नामांकन, वहीं सरायरंजन नगर पंचायत में दो उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन के चौथे दिन बुधवार को तीसरे पहर पर नामांकन का खाता खुला। नगर परिषद ताजपुर क्षेत्र के लिए 6 लोगों ने नामांकन किया जबकि सराय रंजन नगर पंचायत के लिए 2 लोगों ने अपने नामांकन का पर्चा भरा है। गत 3 दिनों के दौरान एक भी नामांकन नहीं हुआ था।

जिला मुख्यालय स्थित सदर अनुमंडल कार्यालय पर ताजपुर नगर परिषद व अनुमंडल पीजीआरओ के यहां सरायरंजन नगर पंचायत को लेकर नामांकन के चौथे दिन ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र से मुख्य पार्षद के लिए एक व वार्ड पार्षद पर के लिए 6 लोगों ने नामांकन किया। मुख्या पार्षद पद के लिए एपवा नेत्री वंदना सिंह ने नामांकन किया है। वहीं सरायरंजन नगर पंचायत के वार्ड एक व तीन एक-एक लोगो ने नामांकन किया।

ताजपुर के आरओ सदर एसडीओ आरके दिवाकर ने बताया कि ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पार्षद के लिए 166 मुख्या पार्षद के लिए 11 व उपमुख्य पार्षद के लिए 12 लोगों ने एनआर कटाया है। उधर, सरायरंजन नगर पंचायत क्षेत्र के आरओ संजीव कुमार ने बताया कि 35 लोगों ने एनआर कटाया गया है।