ताजपुर नगर परिषद से सात उम्मीदवारों ने किया नामांकन, वहीं सरायरंजन नगर पंचायत में दो उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन के चौथे दिन बुधवार को तीसरे पहर पर नामांकन का खाता खुला। नगर परिषद ताजपुर क्षेत्र के लिए 6 लोगों ने नामांकन किया जबकि सराय रंजन नगर पंचायत के लिए 2 लोगों ने अपने नामांकन का पर्चा भरा है। गत 3 दिनों के दौरान एक भी नामांकन नहीं हुआ था।
जिला मुख्यालय स्थित सदर अनुमंडल कार्यालय पर ताजपुर नगर परिषद व अनुमंडल पीजीआरओ के यहां सरायरंजन नगर पंचायत को लेकर नामांकन के चौथे दिन ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र से मुख्य पार्षद के लिए एक व वार्ड पार्षद पर के लिए 6 लोगों ने नामांकन किया। मुख्या पार्षद पद के लिए एपवा नेत्री वंदना सिंह ने नामांकन किया है। वहीं सरायरंजन नगर पंचायत के वार्ड एक व तीन एक-एक लोगो ने नामांकन किया।
ताजपुर के आरओ सदर एसडीओ आरके दिवाकर ने बताया कि ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पार्षद के लिए 166 मुख्या पार्षद के लिए 11 व उपमुख्य पार्षद के लिए 12 लोगों ने एनआर कटाया है। उधर, सरायरंजन नगर पंचायत क्षेत्र के आरओ संजीव कुमार ने बताया कि 35 लोगों ने एनआर कटाया गया है।