इस 14 अक्टूबर को समस्तीपुर पहुंचेंगे CM नीतीश, इंजीनियरिंग कॉलेज का करेंगे उद्घाटन, अगले वर्ष मेडिकल कॉलेज का भी होगा उद्घाटन
समस्तीपुर/सरायरंजन :- राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर के भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। उक्त बातें राज्य के वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को कहीं।
वे सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी स्थित नवनिर्मित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के सभाकक्ष में जिले व प्रखंड के अधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाना है। इस महाविद्यालय को अध्ययन अध्यापन की सारी सुविधाओं से लैस किया गया है।
साथ ही निर्माण कार्य में लगे अभियंताओं एवं संवेदकों को निर्देश दिया गया है कि अगर निर्माण कार्य में किसी तरह की कोई कमी रह गई हो तो उद्घाटन से पूर्व कॉलेज को सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया और कहा कि इस कॉलेज का उद्घाटन अगले वर्ष 29 अप्रैल 2023 में किया जाएगा। इस कॉलेज में भी निर्माण कार्य प्रगति में है।
उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हेलीपैड एवं आईबी भवन का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी आ सकते हैं, इसको लेकर हो रही तैयारियों की मानिटरिंग डीएम योगेन्द्र सिंह खुद कर रहे हैं। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव प्रत्यय अमृत, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।