अंगारघाट चौक पर आधुनिक सुविधाओं से लैस नवजीवन अस्पताल का हुआ उद्घाटन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/अंगारघाट :- अंगारघाट चौक थाना रोड में नवजीवन अस्पताल का शुभारंभ हुआ। अस्पताल का उद्घाटन डॉ. कनुप्रिया मिश्रा व डाॅ. राजीव मिश्रा ने किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता आलोक रंजन ने की। मौके पर अन्य कई चिकित्सक एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
समारोह को संबोधित करते हुए डाॅ. कनुप्रिया मिश्रा ने क्षेत्र में इस अस्पताल को अलग पहचान बनाने की कामना की। उन्होंने चिकित्सकों को सेवा भाव से काम करने की सलाह दी। वहीं डॉ. राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि गरीबों, शोषितों एवं पीड़ितों को अस्पताल में विशेष सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने इस अस्पताल को खोलने के लिए डाॅ. अभिजीत कुमार व आलोक रंजन की प्रशंसा की तथा उन्हें जज्बा और जुनून बनाये रखने के लिए सलाह दी।