समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

अब बिना पैसे के भी IRCTC से बुकिंग कर सकते हैं टिकट, जानिए क्‍या है ये नई स्‍कीम

दिवाली और छठ पर घर जाने वालों की संख्‍या अधिक है, जिस कारण भारतीय रेलवे की ओर से 211 ट्रेनें चलाने का ऐलान किया गया है। ये सभी ट्रेनें रेवले यूपी-बिहार और अन्‍य राज्‍यों के लिए चलाई जा रही हैं। ऐसे में अगर आप घर जाने वाले हैं, तो इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट बुक करा सकते हैं। वहीं अगर आप पैसा नहीं होने के कारण ट्रेनों में टिकट की बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान होने की आवश्‍यकता नहीं है।

IRCTC की ओर से एक ऐसी सुविधा यात्रियों के लिए दी गई है, जो बिना किसी परेशानी के पैसा नहीं होने पर भी टिकट की बुकिंग करके ट्रेन में सफर कर सकेंगे। दरअसर, IRCTC ने CASHe के साथ ट्रेवेल नाऊ और पे लेटर (Travel Now Pay Later) सुविधा के तहत समझौता किया है। इसका मतलब है कि IRCTC की अधिकारिक वेबसाइट से अभी टिकट बुक करके सफर कर सकते हैं और बाद में इसका भुगतान करें।

IMG 20220723 WA0098

आईआरसीटीसी की यह पेय लेटर सुविधा EMI ऑप्‍शन के साथ उलब्‍ध है, जो CASHe की ओर से प्रोवाइड कराया जा रहा है। ईएमआई विकल्‍प से आप टिकट बुकिंग डेट से 3 से 6 महीने के दौरान बुक कर सकते हैं। लोग इस सुविधा का लाभ दिवाली और छठ के दौरान भी बिना किसी परेशानी के उठा सकते हैं।

IMG 20220728 WA0089

“Travel Now Pay Later” सुविधा नॉर्मल और तत्‍काल दोनों विकल्‍पों के लिए उपलब्‍ध है। इसका लााभ उठाने के लिए आपको कोई स्‍पेशल डाक्‍यूमेंट देने के आवश्‍यकता नहीं होगी। CASHe चैयरमैन वी रमण कुमान ने कहा कि यह सुविधा आईआरसीटीसी वेबसाइट के मदद से पूरे देश में लागू है और इसके साथ ही CASHe का प्‍लान देश का सबसे बड़ा क्रेडिट प्‍लेटफॉर्म बनना है। TNPL सर्विस के तहत प्‍लानिंग पूरे देश में सर्विस का विस्‍तार करना है।

IMG 20220928 WA0044

गौरतलब है कि 15 लाख लोग आईआरसीटीसी ऐप की मदद से हर दिन 15 लाख टिकट की बुकिंग करते हैं। इसके साथ ही ऐप और वेबसाइट पर कई ऐसी सुविधाओं की शुरुआत की गई है कि कोई भी आसानी से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर जब भी आप टिकट की बुकिंग करना चाहते हैं, आईआरसीटीसी अकाउंट को वेरिफाई करना होगा।

बता दें कि यह मोबाइल और ई-मेल आईडी वेरिफ‍िकेशन के माध्यम से किया जाएगा और वेरिफिकेशन के बिना कोई भी किसी अन्य ऑनलाइन यात्रा बुकिंग पोर्टल पर भी अपना टिकट बुक नहीं कर सकता है।

Banner 03 01JPCS3 01IMG 20211012 WA00171 840x760 1IMG 20220915 WA0001IMG 20221017 WA0000 01IMG 20220331 WA0074