समस्तीपुर :- महापर्व छठ को लेकर शहर से होकर बहने वाली बूढ़ी गंडक नदी पर रविवार को अस्ताचलगामी सूर्यदेव को पहला अर्घ्य दिया जाएगा। इसमें घाटों पर व्रतियों के साथ 60 हजार से ज्यादा श्रद्धालु जुटेंगे। जिसको लेकर प्रशासन की ओर से नदी पर मौजूद दर्जनभर घाटों पर तैयारी पूरी की गई है।
शुक्रवार को एडीएम अजय कुमार तिवारी ने सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान व्रतियों की सुरक्षा को लेकर नदी में बैरकेटिंग व लाल झंडा लगाने को कहा। मथुरापुर घाट पर साफ सफाई को और बेहतर करने का निर्देश दिया। वहीं, सभी घाटों पर पानी में दो फीट वाली जगह पर बैरिकेडिंग कर लाल झंडा लगाने को कहा। ताकि व्रतियां व श्रद्धालु उससे आगे न जाएं।
बूढ़ी गंडक नदी पर मौजूद धरमपुर घाट, रेलवे पुल घाट, मगरदही घाट, चौधरी घाट, नीम गली घाट, प्रसाद घाट, पेठिया गाछी घाट, पीपरा घाट, नचारी झा घाट, पुरानी दुर्गा मंदिर घाट, हनुमान मंदिर घाट, पासवान घाट, लाल पुल घाट, कोठी घाट, हकीमाबाद घाट व चकनूर घाट पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। वहीं अन्य घाटों पर भी खरना के शाम तक सारी तैयारियां पूरी की जाएगी। सांध्य अर्ध्य के दिन तक घाटों पर पर्याप्त रोशनी के लिए हाइलोजन लाइट व बिजली के झालड़ भी लगाए जायेंगे।
बूढ़ी गंडक के किनारे बने घाटों पर छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रत्येक नियंत्रण कक्ष एवं वाच टावर पर अलग-अलग पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक घाट पर चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ की आवश्यक दवाओं के साथ प्रतिनियुक्ति की गई है।
-अजय कु. तिवारी, एडीएम
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…