समस्तीपुर: दुर्गा का ह’त्यारा पुलिस की पकड़ से अब तक है फरार, SP ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दिया आदेश
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर कृष्णापुरी मोहल्ला में दुर्गा कुमारी नामक युवती की गला रेतकर हत्या मामले में सोमवार को एसपी हृदय कांत घटना स्थल का जायजा लिया। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।
एसपी केंद्रीय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य का भाड़ा पर लगाया गया वह कमरा भी देखने पहुंचे जहां युवती की हत्या करने के बाद शव को सड़क पर फेंका गया था। बता दें कि की दुर्गा पूजा के दौरान 2 अक्टूबर की सुबह शहर के कृष्णापुरी मोहल्ला स्थित एक मकान में धरमपुर की रहने वाली दुर्गा कुमारी की बदमाशों ने गला रेत कर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसकी लाश को मुहल्ले में सड़क पर फेंक दी थी। मामले को लेकर दुर्गा के पिता ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी।