समस्तीपुर शहर के घोषलेन स्थित एक श्रृंगार की दुकान में घुसकर हथियारबंद बदमाश ने की फायरिंग, मची अफरा-तफरी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के घोषलेन में शनिवार की देर शाम एक शृंगार के दुकान में गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें एक शख्स हाथ में खुलेआम हथियार लेकर मार्केट कंपलेक्स में दाखिल होता है। अपुष्ट ख़बरों से बताया गया कि वहां उसने फायरिंग भी की। जिसके बाद वह आराम से हाथ में हथियार लहराते हुए वहां से चला जाता है।
बताया जाता है कि जाते-जाते उसने धमकी भी दी इसके बारे में अगर किसी को बताया तो जान से मार दिया जाएगा। हाथ में हथियार लेकर मार्केट कंपलेक्स में दाखिल हुआ शख्स सफेद रंग के गमछे से अपने चेहरे को ढके हुआ था। जिससे उसका चेहरा सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पा रहा था।
नगर थाना अध्यक्ष सीके गौरी के द्वारा घटना की पुष्टि की गई है। उन्होंने कहा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही फायरिंग करने वाले शख्स की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वहीं, अभी तक किसी के द्वारा इस घटना को लेकर थाने में आवेदन नहीं दिया गया है।