समस्तीपुर: पशु चारा व्यवसायी के दुकान में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने 1 लाख 7 हजार रुपये लूटे, CCTV में कैद हुई वारदात
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक पशु चारा व्यवसायी से पिस्टल के बल पर अपराधियों ने बीती रात 1 लाख 7 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना के संबंध में पीड़ित व्यापारी अमरजीत कुमार का बताना है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर हाईस्कूल के पास उसकी दुकान है और वह पशु चारा का थोक विक्रेता है।
बीते बुधवार की रात लगभग 8 बजे एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों में से दो दुकान के अंदर दाखिल हुए और पिस्टल की नोंक पर गल्ले में रखे 1 लाख 7 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित दुकानदार ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
वारदात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक ह्रदयकांत ने बताया की पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।