समस्तीपुर मगरदही घाट पर अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाश हथियार के साथ चढ़े पुलिस के हत्थे, एक नदी में कूदा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के मगरदही घाट बांध के पास गुरुवार की दोपहर अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से देसी पिस्टल व गोली बरामद हुआ है। गिरफ्तार बदमाशों में दो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर व एक नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है।
तीनों गिरफ्तार बदमाशों को पुलिस नगर थाने में पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि उन तीनों की निशानदेही पर तीन अन्य बदमाशों को भी नगर व मुफस्सिल थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में उठाया है। मामले को लेकर पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि नगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के मगरदही घाट पर कुछ अपराधी अपराध की साजिश रच रहे हैं। इसी दौरान नगर थाना की दरोगा दीपशिखा समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने छापेमारी की। पुलिस को देख वहां से अपराधी भागने लगे लेकिन पुलिस ने पीछा कर उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक अपराधी नदी में कूद गया। लेकिन बाद में पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया।
गिरफ्तार सभी बदमाशों से नगर और मुफस्सिल थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है। नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी व मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी सभी बदमाश से पूछताछ की जा रही है। उनके बारे में अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा कि आखिर वह किन कारोबारी को लूटने आए थे।