समस्तीपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने नशेड़ियों के घरों पर चिपकाया पोस्टर
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- नशा मुक्त समस्तीपुर बनाने के लिए उत्पाद विभाग ने नशेड़ियों के घरों पर पोस्टर चिपकाओ अभियान की शुरुआत की है। कार्यक्रम की शुरुआत शहर के बारहपत्थर मोहल्ला से शराब पीने के मामले में गिरफ्तार आरोपी के घर से की गई। इस दौरान आरोपी की मौके पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच भी की जा रही है।
जांच के दौरान कोई आरोपी पकड़ा जाता है तो उसे एक वर्ष के लिए जेल जाना होगा। उत्पाद अधीक्षक एस के चौधरी ने बताया कि यह अभियान पूरे जिले में शुरू किया गया है। उत्पाद टीम ने शराब पीने के आरोप में पकड़े गए लोगों की सूची बनाकर एक-एक उनके घरों तक पहुंचेगी। जहां आरोपी की जांच के बाद पोस्टर लगाया जाएगा। पोस्टर लगाए जाने से उन्हें लगेगा कि उनकी इस कार्य के कारण पूरे परिवार की बदनामी हो रही है। जिससे वह शराब के सेवन से दूर रहेंगे। पोस्टर देख परिवार के लोग भी उन्हें रोकेंगे।