हथियार के बल पर अधिकारी की लूटी गई बाइक के साथ पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर एलौथ से एक अधिकारी की लूटी गई बाइक के साथ पुलिस ने शुक्रवार की शाम दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों की पहचान के हरपुर एलौथ निवासी मुरारी झा एवं राजेश कुमार के रूप में की गई है।
उजियारपुर प्रखंड में कार्यरत डीपीआरओ डॉ. प्रभात रंजन विगत दीपावली की रात नियंत्रण कक्ष समस्तीपुर से ड्यूटी कर वापस उजियारपुर प्रखंड लौट रहे थे। हरपुर एलौथ स्थित धर्मकांटा के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर उनकी बाइक लूट लिया था।