समस्तीपुर :- समस्तीपुर स्टेशन के गेट नम्बर एक के पास एक रेलयात्री को झांसा देकर लुटेरों ने पहले गाड़ी में बैठाया फिर उससे तीन लाख रुपये लूट लिये। इसका विरोध करने पर चलती कार से सड़क पर फेंक फरार हो गए। मामले में पीड़ित यात्री शिवाजीनगर की परसा पंचायत के लालपुर निवासी 65 वर्षीय रामचंद्र मंडल ने शनिवार को नगर थाना में आवेदन दिया है। नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
आवेदन में कहा है कि वह कोलकाता में सोने-चांदी की दुकान में मजदूरी करता हैं। शनिवार सुबह गंगासागर एक्सप्रेस से समस्तीपुर जंक्शन पहुंचा। उसके बाद मारवाड़ी बाजार की ओर जाने के लिए स्टेशन के गेट नम्बर एक पर पहुंचा। वहां दो लोग पहले से मौजूद थे। उन्होंने वाहन भाड़ा करने की बात पूछा।
शिवाजीनगर तक घर छोड़ने के लिए 500 रुपये में वाहन का भाड़ा तय हुआ। इसके बाद दोनों उसे वाहन पर बैठाने के लिए थोड़ी दूर आगे मारवाड़ी बाजार की ओर पैदल ले गए। वहां पहले से एक उजले रंग की कार खड़ी थी। उसमें चालक भी बैठा था। दोनों व्यक्ति उस कार में बैठ गए और उसे भी बैठा लिया। फिर चीनी मिल चौक से ओवरबिज के रास्ते मुसरीघरारी की ओर जाने लगे।
इसपर संदेह होने पर वाहन रोकने को कहा तो दोनों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। जेब से तीन लाख रुपये और दो मोबाइल निकाल लिया। एनएच 28 के रास्ते सातनपुर के समीप चलती कार से सड़क पर फेंक उजियारपुर की ओर भाग निकले। दूसरे के मोबाइल से परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन घटनास्थल से पीड़ित को लेकर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर रेल थाना शिकायत करने के लिए पहुंचे। वहां नगर थाना में शिकायत करने की सलाह दी गयी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…