समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में स्कॉर्पियो गाड़ी से बकरी चोरी करने आए बदमाशों ने एक युवक को रौंद दिया। बताया गया है कि स्कार्पियो सवार चोरों ने पीछा करने के बाद घेरने की कोशिश में जुटे युवक को रौंद दिया। इससे युवक की मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी चोर घटनास्थल पर ही स्कॉर्पियो छोड़ पैदल निकल भागे।
बताया जा रहा है कि बकरी चोरों का पीछा करने के दौरान युवक को स्कॉर्पियो की टक्कर लगी और फिर उसकी जान चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरा वाकया समस्तीपुर जिले के पूसा थाना इलाके के बथुआ गांव का है।
बताया गया है कि मंगलवार की देर रात कुछ बदमाश स्कॉर्पियों में सवार होकर बकरी चोरी करने आए। करीब 11 बजे बथुआ गांधी चौक के पास चोरों ने बकरी को उठाकर स्कॉर्पियो में डाल दिया। इसके बाद वे भागने लगे। इसी दौरान ग्रामीणों की नींद उड़ गई और उन्हें चोरी का पता चल गया।
लोगों ने बदमाशों का पीछा किया और स्कॉर्पियो को घेरने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान गांव के रहने वाले वकील सिंह को बदमाशों ने गाड़ी से कुचल दिया। टक्कर से वह गंभीर घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद स्कॉर्पियो सवार चोर मौके से भागने में कामयाब रहे। हालांकि, उन्होंने गाड़ी वहीं छोड़ दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। साथ ही स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया है। जब्त गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर उत्तर प्रदेश का है। पुलिस उसके मालिक का पता लगाने में जुटी है।
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…