ताजपुर रेफरल अस्पताल से शव ले जाने के लिए नहीं मिला वाहन तो स्ट्रेचर पर ही कई किलोमीटर तक शव ले गए परिजन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के ताजपुर -महुआ पथ पर शनिवार रात सड़क हादसे के शिकार हुए युवक के शव को ले जाने के लिए ताजपुर रेफरल अस्पताल में शव वाहन नहीं मिला तो नतीजतन परिजन स्ट्रेचर पर ही शव को सड़क से कई किलोमीटर तक ले गए।
रात के अंधेरे में शव को स्ट्रेचर पर ले जा रहे परिजनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है लोगों का कहना है कि रेफरल अस्पताल अस्पताल में मृतक के शव को घर तक पहुंचाने के लिए वाहन उपलब्ध है। बावजूद सड़क हादसे के शिकार इन पीड़ित को वाहन कैसे नहीं उपलब्ध कराया गया।
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा घायल रौशन राम को मृत घोषित किए जाने के बाद काफी देर तक शव वाहन के चालक को इधर-उधर खोजा गया। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर को भी इसकी सूचना दी गई। बावजूद शव वाहन उन लोगों को उपलब्ध नहीं हुआ। जिसके बाद लोग स्ट्रेचर पर ही शव लेकर अपने घर की ओर चल दिए।
हालांकि ताजपुर रेफरल प्रभारी सोनेलाल राय ने बताया कि अस्पताल में शव वाहन नहीं है यहां एंबुलेंस है। जिससे गंभीर मरीजों को जल्द जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल पहुंचाया जाता है। मृतक के परिजन एंबुलेंस की मांग कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जाकर सड़क जाम करेंगे ऐसी स्थिति में उन्हें एंबुलेंस कैसे उपलब्ध कराया जाता। उन्हें कहा गया कि सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए चलना है तो कुछ देर इंतजार करें एंबुलेंस से पहुंचा दिया जाएगा लेकिन परिजन तब तक शव को लेकर स्ट्रेचर पर निकल गए। बाद में लोगों ने सड़क जाम भी कर दिया।