उजियारपुर में बदमाशों ने हथियार के बल पर बंधन बैंककर्मी से 70 हजार रुपए लूटे
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- उजियारपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर के समीप स्थित खरतुआ हाट पर बदमाशों ने बंधन बैंककर्मी से 70 हजार रुपए लूट लिये। वारदात को गुरुवार दोपहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर उजियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी।
घटना के संबंध में बैंककर्मी प्रेम कुमार ने उजियारपुर थाना को दिये आवेदन में कहा कि वह मालती तथा बेलारी गांव में समूह से राशि कलेक्शन कर उजियारपुर के लिए चला। उसी दौरान खरतुआ हाट पर दो बदमाशों ने उसकी बाइक के आगे आने के बाद उसे रोक पिस्टल निकाल तान दिया।
उसके बाद उससे गाड़ी का चाबी छीन डिक्की से रुपये वाला बैग ले लिया। उसी बीच बेलारी की तरफ से आ रही एक बाइक पर दोनों लुटेरे युवक सवार होकर बेलारी की ओर भाग गये। प्रेम कुमार के अनुसार बदमाशों ने करीब 70 हजार रुपए लूटा।