विभूतिपुर में मवेशी के बथान में सोये अधेड़ की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज गंगोली मंदा डीहवार स्थान वार्ड संख्या-2 में रविवार की रात्रि बदमाशों ने एक वृद्ध के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गंगोली मंदा पंचायत के ही डीहवार स्थान वार्ड संख्या-02 निवासी 65 वर्षीय रामू मिश्रा के रूप मे किया गया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि रामू मिश्रा घर से थोड़ी दूरी पर मवेशी के बथान में सोए हुए थे। तभी अज्ञात अपराधियों ने रामू मिश्रा को सिर में गोली मार दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी तब लगी जब उनका पुत्र मवेशी को चारा खिलाने के लिए मवेशी बथान गया। पिता को खून से लथपथ देख चिल्लाया। तब जाकर आसपास के लोगों को घटना जानकारी हुई।
इसके बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही विभूतिपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है।