समस्तीपुर: सरपंच को घेरकर पहले पीटा फिर कान पकड़वाकर मंगवाई माफी, वीडियो वायरल…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में ग्राम कचहरी के प्रधान सरपंच की पिटाई के बाद कान पकड़वाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया गया है कि दलित बस्ती में सरपंच किसी मामले को हस्तक्षेप के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे। तभी लोगों ने घेरकर ग्राम कचहरी के प्रधान सरपंच की जमकर पिटाई कर दी और सरपंच से कान पकड़वाकर माफी मंगवाई। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
हालांकि Samastipur Town इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है। लेकिन मामला काफी संवेदनशील प्रतीत होता है। न्याय करने वाले को ही सजा मिले और माफी मांगना पड़े। यह तो अपने आप में एक गंभीर प्रश्न बनता है।