जिस युवक से पंचायत में चटवाया गया था थूक वह लोक-लाज के कारण घर से बिना बताए हुआ गायब, FIR होने के बाद सभी आरोपी भी फरार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवक को पकड़ने के बाद पीटने व भरी पंचायत में थूक चटवाने की घटना के बाद उजियारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक के परिजन में भय व्याप्त हो गया है। वहीं घटना के बाद से युवक के लापता हो जाने से परिजन किसी अनहोनी की आशंका से भी सशंकित हैं।
हालांकि गांव के लोगों का कहना है कि किशोर लोक लाज के कारण बिना किसी को बताए घर से निकल गया है। परिवार के लोग इस बात से डरे हुए है कि अवसाद में युवक कोई गलत कदम न उठा लें। अब तक पुलिस ने भी परिजन से मुलाकत कर हालचाल नहीं पूछा है।
वहीं वायरल वीडियो मामले में एसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पंचायत में शामिल लोगों के बीच भी हड़कम्प मच गया है। जो लोग वीडियो में दिख रहे हैं वे गिरफ्तारी के डर से गांव छोड़ चुके हैं। विदित हो कि एसपी के आदेश के बाद चौकीदार रामभरोस पासवान के बयान पर दर्ज की गई प्राथमिकी में 50-60 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है।
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद संदिग्ध आरोपियों की कुंडली खंगालने में जुट गई है। हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी नहीं की है। पुलिस फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में ही जुटी हुई है। लेकिन संदिग्ध लोग डर से छिप गये हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है।
वीडियो…