समस्तीपुर: रुपये लूट की झूठी कहानी गढ़ प्राथमिकी दर्ज कराने के मामले में CSP संचालक समेत तीन गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/वारिसनगर :- रुपये लूट की झूठी कहानी गढ़ प्राथमिकी दर्ज कराने के मामले में भादोघाट स्थित सीएसपी संचालक समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस मामले में फिनो पेमेंट बैंक के समस्तीपुर के शाखा प्रबंधक व उदापट्टी निवासी आशुतोष कुमार ने वारिसनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। प्राथमिकी के लिए दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनके बैंक के भादोघाट व खानपुर के सीएसपी संचालक, के अलावा पंकज कुमार ने जलसाजी कर पैसा गबन करने की नीयत से झूठी प्राथमिकी दर्ज करायी।
उन्होंने बैंक के सीएसपी संचालक व भादोघाट निवासी धर्मेंद्र कुमार चौधरी, खानपुर थाना क्षेत्र के जहांगीर निवासी व सीएसपी संचालक मो. एकलाख को आरोपी बनाया है। कहा है कि 26 अक्टूबर को सूचना मिली कि सीएसपी संचालक धर्मेन्द्र कुमार से 2 लाख 40 हजार रुपये छिनतईं की घटना हुई है।
दूसरे दिन इस मामले की जानकारी के लिए थाना पंहुचे तो दोनों से पूछताछ व पुलिस से जानकारी मिली कि धर्मेन्द्र ने एक लाख 10 हजार रुपये मो. एकलाक के खाता पर ट्रांसफर कर दिया है। जिसकी मोगलानीचक गांव के पंकज कुमार ने निकासी की है। तीनों ने साजिश के तहत रुपये गबन करने के लिए थाना में छिनतई का आवेदन दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीनों की संलप्तिता पाने के बाद एकलाक के सीएसपी से निकासी के बाद पंकज के घर में रखी गयी राशि बरामद की। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि तीनों को जेल भेजा जा रहा है।