समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर: रुपये लूट की झूठी कहानी गढ़ प्राथमिकी दर्ज कराने के मामले में CSP संचालक समेत तीन गिरफ्तार

IMG 20210427 WA0064 01

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/वारिसनगर :- रुपये लूट की झूठी कहानी गढ़ प्राथमिकी दर्ज कराने के मामले में भादोघाट स्थित सीएसपी संचालक समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इस मामले में फिनो पेमेंट बैंक के समस्तीपुर के शाखा प्रबंधक व उदापट्टी निवासी आशुतोष कुमार ने वारिसनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। प्राथमिकी के लिए दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनके बैंक के भादोघाट व खानपुर के सीएसपी संचालक, के अलावा पंकज कुमार ने जलसाजी कर पैसा गबन करने की नीयत से झूठी प्राथमिकी दर्ज करायी।

IMG 20221021 WA0082

उन्होंने बैंक के सीएसपी संचालक व भादोघाट निवासी धर्मेंद्र कुमार चौधरी, खानपुर थाना क्षेत्र के जहांगीर निवासी व सीएसपी संचालक मो. एकलाख को आरोपी बनाया है। कहा है कि 26 अक्टूबर को सूचना मिली कि सीएसपी संचालक धर्मेन्द्र कुमार से 2 लाख 40 हजार रुपये छिनतईं की घटना हुई है।

Banner 03 01

दूसरे दिन इस मामले की जानकारी के लिए थाना पंहुचे तो दोनों से पूछताछ व पुलिस से जानकारी मिली कि धर्मेन्द्र ने एक लाख 10 हजार रुपये मो. एकलाक के खाता पर ट्रांसफर कर दिया है। जिसकी मोगलानीचक गांव के पंकज कुमार ने निकासी की है। तीनों ने साजिश के तहत रुपये गबन करने के लिए थाना में छिनतई का आवेदन दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीनों की संलप्तिता पाने के बाद एकलाक के सीएसपी से निकासी के बाद पंकज के घर में रखी गयी राशि बरामद की। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि तीनों को जेल भेजा जा रहा है।

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017

JPCS3 01

IMG 20221021 WA0064 01

IMG 20221017 WA0000 01

IMG 20220915 WA0001

IMG 20220331 WA0074

20201015 075150